- होम एकेडमी में सातवीं के स्टूडेंट वासु की हत्या का मामला

- पैरेंट्स ने बेटे की हत्या के वहां पढ़ रही दोनों बेटियों को ले गए थे पैरेंट्स

- बाल आयोग से लगाई गुहार दूसरे स्कूल में करा दो बेटियों का एडमिशन

देहरादून : ऋषिकेश के भोगपुर स्थित होम ऐकेडमी स्कूल हॉस्टल में 7वीं के स्टूडेंट वासु यादव की हत्या से सहमे पैरेंट्स अब उस स्कूल में अपनी दोनों बेटियों को नहीं पढ़ाना चाहते. बुधवार को वासु के पैरेंट्स उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष से मिले और दोनों बेटियों को दूसरे स्कूल में एडमिशन दिलाने में मदद की अपील की.

बाल आयोग करेगा मदद

बुधवार को वासु के पैरेंट्स ने जौलीग्रांट में बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी से मुलाकात की. वासु के पिता झपटू यादव ने उनसे कहा कि वे अपनी दोनों बेटियों को अब उस स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते, आशंका जताई कि वहां पढ़ाने पर उसकी बेटियों के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है. बताया कि उन्हें कई बार धमकियां भी मिली हैं जिससे वे डरे हुए हैं. वासु के पिता ने बताया कि उनकी बेटियों की दो अप्रैल को 9वीं व 11वीं क्लास का एग्जाम था, लेकिन डर के कारण उन्होंने बेटियों को एग्जाम देने नहीं भेजा. आयोग की अध्यक्ष से गुहार लगाई कि वे उनकी दोनों बेटियों को किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन दिला दें. आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने कहा कि आयोग उनकी दोनों बेटियों को देहरादून के किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाएगा.