661

मतदान केंद्र हैं क्रिटिकल श्रेणी में

2023

बूथ हैं क्रिटिकल श्रेणी में

53

मतदान केंद्र को बल्रेबल चिन्हित किया गया

182

बूथों को बल्रेबुल की श्रेणी में रखा गया

51

गांव जिले के ऐसे हैं जिन्हें वल्रेबुल के दर्जे में रखा गया है

99

परिवार ऐसे जिन्हें पिछले चुनाव में मतदान से रोका गया

केंद्र के साथ वल्रेबल गांवों में भी होगा पुलिस का पहरा

PRAYAGRAJ: सकुशल मतदान कराने के लिए चहुंओर प्रशासनिक गोट बिछाई जा चुकी है. अधिकारियों ने हर पहलू पर गौर फरमाया है. इस बार सिर्फ बल्रेबल बूथ और केंद्र ही नहीं गांव भी चिन्हित किए गए हैं. ऐसे गांवों में परिवार भी चिन्हित किए जा चुके हैं. मतदान के दिन इन परिवारों पर भी पुलिस की खास नजर होगी. बूथ से बाजार तक तैनात पुलिस की सख्ती का हर उद्दंड को सामना करना पड़ेगा.

शहर के हालात पर एक नजर

इलाहाबाद पश्चिमी में 49 मतदान केंद्र 217 बूथ क्रिटिकल हैं. वल्रेबल मतदान केंद्र 13 और बूथ की संख्या 38 है

इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा में 29 मतदान केंद्र और 175 बूथ क्रिटिकल हैं. बल्रेबल मतदान केंद्र तीन और बूथ की संख्या 29 है.

इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा में 41 मतदान केंद्र व 294 बूथ क्रिटिकल हैं और बल्रेबल मतदान केंद्र की संख्या चार एवं बूथ 22 है.

फाफामऊ विधान सभा में 35 मतदान केंद्र व 90 बूथ क्रिटिकल हैं. बल्रेबल मतदान केंद्र 2 व बूथ की संख्या 10 है

सोरांव विधान सभा में 36 मतदान केंद्र और 127 बूथ क्रिटिकल हैं, जबकि बल्रेबल केंद्र एक और बूथ की संख्या पांच है

फूलपुर में क्रिटिकल मतदान केंद्र 95 और बूथ 232 है. बल्रेबल केंद्र चार और बूथ 17 हैं.

मतदान के दिन शांति व्यवस्था को लेकर हर पहलू पर ध्यान दिया गया है. बल्रेबल गांवों में भी फोर्स तैनात की जाएगी. सिटी की विधानसभाएं हों या गांव की हर जगह पूरी की नजर होगी.

-आशुतोष मिश्र,

एसपी क्राइम/चुनाव