पुलिस कस्टडी में अश्वेत की मौत

अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में अश्वेत युवक की मौत के बाद से शहर भीषण दंगों की चपेट में आ गया है. अमेरिकी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार पुलिस कस्टडी में अश्वेत युवक की मौत के बाद से शहर का माहौल बिगड़ना शुरु हो गया. इसके बाद जब इस युवक की अंत्येष्टी की गई तो शहर में व्यापक स्तर पर दंगे शुरु हो गए. 25 साल के अश्वेत युवक फ्रेडी ग्रे और बाल्टीमोर पुलिस के बीच हिंसक मुठभेड़ एक ऐसे समय हुई है जब अमेरिका में पुलिस द्वारा अश्वेतों पर अपेक्षाकृत अधिक बल प्रयोग को लेकर बहस चल रही है. इस मुठभेड़ में फ्रेडी ग्रे को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. इसके बाद पुलिस कस्टडी में ही उनकी मौत हो गई.

दंगों की चपेट में अमेरिकी शहर बाल्‍टीमोर,अश्‍वेत की अंत्‍येष्‍टी के बाद हिंसा शुरु

शुरु हो गई लूट भी

बाल्टीमोर में जारी दंगों के बीच कारों और बिल्डिंगों को आग के हवाले किया जा रहा है. आगजनी की घटनाओं के साथ ही व्यापक स्तर पर लूट की घटनाएं भी देखी जा रही हैं. अब तक लगभग 12 दुकानों को लूटा जा चुका है.

दंगों की चपेट में अमेरिकी शहर बाल्‍टीमोर,अश्‍वेत की अंत्‍येष्‍टी के बाद हिंसा शुरु

पुलिस और अश्वेतों में भारी हिंसा

बाल्टीमोर पुलिस विभाग के एक अधिकारी कैप्टन एरिक कोवलजेक ने बताया कि दंगों में अधिकारियों को काफी चोटे आई हैं. करीब 15 अधिकारी घायल हुए हैं और उनमें से छह अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बाल्टीमोर पुलिस ने कहा है कि वह लूट और आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए ज्यादा संख्या में अधिकारियों को तैनात करेगी. इसके मामले में नेशनल गार्ड्स की मदद लेने का भी फैसला किया गया है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk