बॉलीवुड से उठे विरोध के स्वर

महाराष्ट्र में गोमांस खाने पर कानूनी प्रतिबंध लगने के बाद से बॉलीवुड की तरफ से विरोध के स्वर उठना शुरु हो गए हैं. बॉलीवुड में एक धड़ा इसे मानवाधिकार अधिकारों का उल्लंघन बता रहा है. कॉमेडियन वीर दास ने कहा, 'प्रिय सरकार, आइए गोमांस के साथ दांतों पर प्रतिबंध लगाते हैं। हम उबली सब्जियों पर जी सकते हैं और इस तरह आपके नेता नफरत फैलाने वाला भाषण नहीं दे सकेंगे।' फिल्म डायरेक्टर शिरीष कुंदर ने इस कानून का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'चौंकिए मत, अगर अगले चुनाव में गायों को मतदान का अधिकार भी दे दिया जाए।' एक और फिल्म डायरेक्टर ओनीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया,' यह प्रतिबंध मानवाधिकारों का हनन है। सरकार यह कैसे तय कर सकती है कि मुझे क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.'

सरकार ने बताया ऐतिहासिक कदम

महाराष्ट्र सरकार ने राष्ट्रपति द्वारा गोमांस पर प्रतिबंध लगाने का बिल पास किए जाने को ऐतिहासिक कदम करार दिया है. इस कानून के तहत गोमांस खाने वाले व्यक्ति को पांच साल की सजा और 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. इस कानून के पास होने के बाद राज्य में कोई भी शख्स गोमांस नहीं बेच सकता है.

Hindi News from India News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk