- प्रॉक्टर के घर फायरिंग के मामले में हुई कार्रवाई

- अगले आदेश तक किए गए निलंबित, लॉ के हैं चारो स्टूडेंट

GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बवाल और फायरिंग में शामिल स्टूडेंट्स अब यूनिवर्सिटी में एंटर भी नहीं कर सकेंगे। चीफ प्रॉक्टर गोपाल प्रसाद ने कार्रवाई करते हुए इन सभी स्टूडेंट्स की एंट्री पर बैन लगा दिया है। शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए प्रॉक्टर ने स्टूडेंट्स के साथ ही यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों को इसकी सूचना दी। इससे पहले हीरापुरी कॉलोनी में प्रॉक्टर के घर फायरिंग करने के मामले में इन स्टूडेंट्स पर कैंट थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है।

बिजली कटौती पर हुआ था बवाल

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को बिजली कटौती पर बिफरे स्टूडेंट्स ने सड़क जाम कर दी थी। इस दौरान मौके पर पहुंचे चीफ प्रॉक्टर ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उनसे स्टूडेंट्स की हॉट-टॉक हो गई। इसके बाद गुस्साए स्टूडेंट्स उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंकने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रॉक्टर वहां से निकल लिए। मगर कुछ देर बाद प्रॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी कि करीब 50 से ज्यादा छात्रों ने उनके घर पर चढ़कर फायरिंग की और पत्थर फेंके। लेकिन पुलिस ने फायरिंग होने की घटना को सिरे से नकार दिया। शुक्रवार को प्रॉक्टर ने पांच नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

इन पर लगी रोक -

जितेंद्र मणि त्रिपाठी, एलएलबी थर्ड

प्रियेश रंजन मालवीय, एलएलबी थर्ड

प्रणव द्विवेदी, एलएलबी सेकेंड

सुमित राय, एलएलबी सेकेंड