Meerut: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना परिसर एवं मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, लैपटाप आदि व धूम्रपान संबंधी सामग्री ले जाना बैन करने के आदेश जारी कर दिए है। इसका पालन करने को प्रत्याशियों को भी कहा गया है। मतगणना स्टाफ व अन्य मतगणना स्टाफ को भी ट्रेनिंग के समय अवगत करा दिया गया है। डीएम ने कहा कि मतगणना दिवस पर कुछ मतगणना अभिकर्ता व स्टाफ आदि मोबाइल फोन लेकर आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना परिसर में एंट्री के तीन गेट बनाए गए हैं। तीनों गेटों पर मोबाइल फोन आदि जमा करने के लिए मोबाइल कलेक्शन कैंप की व्यवस्था की गई है। जिसके प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी बनाए गए हैं। मोबाईल फोन रखने के लिए टोकन व्यवस्था की गई है।