प्ले ग्राउंड में हो रही शादियां

डीएवी पीजी कॉलेज का प्ले ग्राउंड पिछले काफी समय से फंक्शन्स के लिए दिया जा रहा है। इसकी वजह से स्टूडेंट्स की थ्योरी क्लासेज और प्रैक्टिकल्स दोनों ही बाधित हो रहे हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल, टीचर्स और स्टूडेंट्स सभी इससे काफी परेशान हैं लेकिन क्योंकि यह सब प्रबंध समिति की परमीशन से हो रहा है इसलिए कोई कुछ नहीं कर पा रहा है।

परेशान हैं गर्ल्स

वैसे तो कॉलेज में हो रहे इन फंक्शन्स से सभी परेशान हैं लेकिन गर्ल्स कुछ अधिक ही अनकम्फर्टेबल फील कर रही हैं। इन सबकी वजह से कॉलेज का माहौल ऐसा हो गया है हर समय कोई ने कोई बाहरी लोग कैंपस के अंदर आते जाते रहते हैं। गर्ल स्टूडेंट्स का कहना है कि वह इस तरह से बाहरी लोगों के आने जाने और शराब की बोतलें कैंपस में देखकर काफी परेशान हैं। गर्ल्स की मानें तो बाहरी लोग जो कॉलेज में आ रहे हैं वह भद्दे-भद्दे कमेंट करते हैं।

बाधित हो रहे प्रैक्टिकल

थर्सडे को बहुत से स्टूडेंट्स टाइम से कॉलेज आए। लेकिन कुछ ही देर में उनको वापस लौटना पड़ा। स्टूडेंट्स का कहना था कि उनकी क्लासेज नहीं चल रही। सबसे अधिक परेशान जियोग्राफी के स्टूडेंट्स हैं। उनको अपने प्रैक्टिकल के लिए ओपन स्पेस की नीड होती है लेकिन इस समय पूरा ग्राउंड पंडाल और सजावट से भरा हुआ है इसलिए वह लोग अपने प्रैक्टिकल नहीं कर पा रहे हैं।

स्टूडेंट्स कर रहे सफर

यहां तक कॉलेज की पार्किंग भी खाना बनाने का समान रखने और शादी की प्रिपरेशन करने वालों की गाड़ियों से भर जाती है इससे स्टूडेंट्स को अपनी गाड़ी खड़ी करने में भी प्रॉब्लम आती है। थर्सडे को तो एक स्टूडेंट की साइकिल ही स्टैंड से चोरी हो गई। हालांकि बाद में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। विश्वदीपक ने इसकी जिम्मेदारी खुद लेते हुए स्टूडेंट को अपनी पास से नई साइकिल खरीदने के लिए 2 हजार रुपए दिए।

कॉलेज में इस तरह के आयोजन होना पूरी तरह से गलत है। क्योंकि प्रबंध समिति की परमीशन से यह फंक्शन हो रहे हैं इसलिए मैं कुछ नहीं कर सकता। निश्चित रूप से इससे पढ़ाई में डिस्टर्बेंस होता है। हालांकि हम लोग सभी क्लासेज रन करवा रहे हैं। स्टूडेंट की साइकिल खोने के लिए कॉलेज रिस्पांसिबल है इसलिए मैंने पर्सनली कम्पनसेट किया है।

डॉ। विश्वदीपक, प्रिंसिपल, डीएवी पीजी कॉलेज

कॉलेज की स्पेस कॉमर्शियली यूज करना गलत है। जो भी कॉलेज ऐसा कर रहे हैं उनके मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मैनेजमेंट को लेटर भेजकर इस बारे में पूछा जाएगा और सभी कॉलेजों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि ऐसा न करें।

प्रो। सदन राम, रीजनल हायर एजुकेशन ऑफिसर

आज क्लास के लिए आया लेकिन क्लास नहीं हुई। जब अपनी साइकिल उठाने कॉलेज की पार्किंग पर गया तो साइकिल गायब थी। प्रिंसिपल सर ने पैसे दिए हैं।

चंदन

मेरा सुबह 10 बजे से हिस्ट्री का क्लास था लेकिन कॉलेज पहुंचा तो क्लास नहीं हुई। एग्जाम पास आ रहे हैं। ऐसे ही रहा तो कोर्स कैसे कम्प्लीट होगा।

विनय

कॉलेज को-एजुकेशन है। गर्ल्स भी आती हैं। बाहरी लोगों को इस तरह से परमीशन दिया जाना गलत है। सिक्योरिटी प्वाइंट से भी यह गलत है।

सलाउद्दीन

मेरा सोश्योलॉजी का लेक्चर था। लेकिन नहीं हुआ। पिछले 3-4 दिन से ऐसे ही क्लासेज डिस्टर्ब चल रही हैं। कॉलेज मैनेजमेंट को समझना चाहिए यह कॉलेज है मैरेज हाउस नहीं।

यूसुफ