मकरन्दपुर ताराचन्द में ग्रामीणों और बरातियों के बीच मारपीट

भमोरा : मकरन्दपुर ताराचन्द में सैटरडे रात आई बरात में बैंड-बाजे को लेकर हुए विवाद में बाराती और और ग्रामीण आमने-सामने हो गए. जमकर हुई मारपीट में ग्रामीणों ने दूल्हे के पिता को भी नहीं बख्शा आरोप है कि रुपए भी छीन लिए. तोड़फोड़ कर वाहनों को पंक्चर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

बैंड बजने का किया विरोध

थाना क्षेत्र के डप्टा निवासी ब्रजपाल जाटव ने बेटे राजीव का रिश्ता मकरन्दपुर निवासी राकेश जाटव की बहन से तय किया था. सैटरडे को बैंड-बाजे साथ बारात पहुंची. करीब 9:30 बजे बारात दरवाजे पर पहुंची. इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति ने बैंड-बाजे बजने का विरोध किया और बारातियों को खाना खाने सलाह देने लगे.

बारातियों से छीन लिए सामान

यह बात एक बाराती को बुरी लगी. इसी को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. बात बढ़ी तो ग्रामीण बारातियों पर टूट पड़े. लोगों ने दूल्हे के पिता ब्रजपाल के अलावा कई बरातियों की पिटाई कर दी. आरोप है कि बारातियों के पास से सामान व रुपए भी छीन लिए. आरोप है कि उनसे 20 हजार रुपये छीन लिए. बवाल की सूचना पर भमोरा पुलिस को गांव में दो बार जाना पड़ा. पुलिस की मौजूदगी में बारात वापस लौटी.