- अभी तक पिछले साल की उत्तर पुस्तिका बोर्ड को नहीं जमा कराई

LUCKNOW:

यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट एग्जाम के लिए केंद्र बने 31 कॉलेजों को आंसरशीट देने पर सोमवार को रोक लगा दी गई। इन स्कूलों ने अब तक पिछले साल की बची उत्तर पुस्तिकाएं वापस नहीं जमा की हैं। जिससे यह कार्रवाई की गई।

पिछले साल 150 केंद्रों पर हुआ था पेपर

वर्ष 2017 के यूपी बोर्ड एग्जाम राजधानी के 150 केंद्रों पर हुए थे। नियमानुसार परीक्षा सम्पन्न होने के बाद अप्रयुक्त सादी उत्तर पुस्तिकाएं विभाग के पास वापस जमा कर दी जाती हैं। लेकिन करीब 31 केंद्र बने विद्यालयों ने आंसरशीट नहीं जमा की। यह स्थिति तब है जब साल 2018 की एग्जाम के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण राजकीय इंटरटर कॉलेज निशातगंज से शुरू हो गया है।

चस्पा की गई सूची

कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल सुभाष पांडेय ने बताया कि अवशेष आंसरशीट जिन विद्यालयों ने नहीं जमा की हैं, उनके नाम की सूची चस्पा कर दी गई है। जब तक वे पिछले साल की अवशेष उत्तर पुस्तिकाएं नहीं जमा करेंगे, उन्हें इस साल की उत्तर पुस्तिकाएं नहीं दी जाएंगी। इसके निर्देश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भेजे गए हैं।

इन्होंने नहीं जमा की आंसरशीट

बाबा ठाकुरदास इंटर कॉलेज, सेंटीनियल इंटर कॉलेज, राजकीय उप्र सैनिक इंटर कॉलेज, जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, श्री शिव नंदन इंटर कॉलेज, स्वतंत्र इंटर कॉलेज, अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज, बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, गोपीनाथ लक्ष्मण दास इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, लाला रामस्वरूप शिक्षण संस्थान, एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज, बीएन वोकेशनल इंटर कॉलेज, राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज, जयनारायण इंटर कॉलेज, भारतीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रंगार नगर, तालीम गाहे निस्वां इंटर कॉलेज, राजनारायण जायसवाल इंटर कॉलेज, इरम इंटर कॉलेज, प्रियदर्शनी पब्लिक इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गोमती नगर, एसएसजेडी शिक्षा संस्थान, इरम इंटर कॉलेज कुर्सी रोड, एमजेएस पब्लिक इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक एकेडमी हाईस्कूल, लोरेंस नाइटिंगेल इंटर कॉलेज, रामा कांवेंट इंटर कॉलेज, आवासीय पब्लिक इंटर कॉलेज, बाल विद्या मंदिर उ.मा.वि। पटेल चौराहा मवई।