ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (नाबाद 57) और शब्बीर रहमान (नाबाद 51) की शानदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने शुक्रवार को एकमात्र T-20 मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के लिए शाकिब और रहमान ने चौथे विकेट के लिए 105 रनों की अटूट साझेदारी की और 22 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 143 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश के हाथों पाकिस्तान की यह लगातार चौथी हार है. इससे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी पाकिस्तान को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

शाकिब ने 41 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए. रहमान ने 32 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया. पाकिस्तान की ओर से उमर गुल और वहाब रियाज ने एक-एक विकेट हासिल किया. इससे पहले, टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 141 रन बनाए. मुख्तार अहमद (37) तथा अहमद शहजाद (17) ने पहले विकेट के लिए नौ ओवरों में 50 रन जोड़े. बाद के बल्लेबाज ठोस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. हारिश सोहैल 24 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुहम्मद हफीज ने भी 18 गेंदों में चार चौकों की मदद से तेज 26 रन बनाए. शाहिद अफरीदी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने दो विकेट चटकाए.Imran Khan

इमरान खान ने कहा पीसीबी और भाई भतीजावाद है जिम्मेदार

पाकिस्तान की टीम अब आईसीसी रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गयी है. पाकिस्तान क्रिकेट की इस स्थिति से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान इमरान खान बेहद आहत हैं. इमरान वही कप्तान हैं, जिन्होंने टीम को 1992 वर्ल्ड कप जिताया था. इमरान ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट की यह हालत खराब मैनेजमेंट के चलते हुई है. उनका कहना है कि ऐसा नहीं है कि अब पाकिस्तान में अच्छा टैलेंट नहीं रहा पर पाक क्रिकेट पर भाई-भतीजावाद हावी है और टैलेंट को इग्नोर किया जा रहा है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk