जीत भी हासिल

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। उसने बेहद कम समय में अपने 100 टेस्ट मैच पूरे कर लिए हैं। बांग्लादेश ने 16 साल 4 महीने 6 दिन में यह लक्ष्य पूरा किया है। इस देश की क्रिकेट टीम ने साल 2000 में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। बांग्लादेश ने पहली बार पहला टेस्ट ढाका में 10 से 13 नवंबर तक ढाका में अपना टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उसने अपना 100वां टेस्ट मैच 15 से 19 मार्च 2017 में खेला। उसने अपना ये 100वां टेस्ट मैच कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला है। सबसे खास बात तो यह है कि बांग्लादेश में इस मैच में शानदार जीत भी हासिल की है।

पीछे छोड़ दिया

आपको बता दें कि बांग्लादेश ने अपने इस रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंडिया जैसी टीमों से काफी पहले पूरा कर लिया है। उसने आधे से भी कम सालों का समय लिया। भारत ने 100वां टेस्ट मैच 35 वर्ष 19 दिन में खेला था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 35 वर्ष 2 महीने 13 दिन में अपने 100 टेस्ट मैच पूरे किए हैं। जब कि साउथ अफ्रीका को इनसे भी ज्यादा का समय लग गया। साउथ अफ्रीका ने अपना 100टेस्ट मैच 59 साल 11 महीने 22 दिन खेला था। जिससे अब इन देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर बांग्लादेश का नाम आ गया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk