क्राइम ब्रांच की टीम ने करेली के जलालपुर इलाके में की कार्रवाई

कई साल बाप-बेटे अवैध असलहों की फैक्ट्री चला रहे थे

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव से पहले क्राइम ब्रांच ने सिटी में अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. टीम ने अवैध असलहों के साथ ही उसे बनाने वाले बाप-बेटे को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा और कारतूस के साथ ही असलहा बनाने के उपकरण मिले हैं.

आईपीएस अमित कुमार आनंद ने पुलिस लाइंस सभागार में बताया कि बाप जीतलाल व बेटा मक्खन लाल जलालपुर थाना करेली के निवासी हैं. दोनों काफी दिनों से अवैध असलहे बनाकर बेच रहे थे. घर से ही ये लोग असलहों की सप्लाई करते थे. क्राइम ब्रांच की टीम को सोमवार को सूचना मिली कि जलालपुर के एक घर में कुछ लोग अवैध असलहा बनाकर बेचने का काम कर रहे हैं. टीम ने घर की घेराबंदी की और मौके से बाप बेटे को पकड़ लिया. वर्ष 2003 में भी ये दोनों इसी मामले में जेल जा चुके हैं. जेल से बाहर आने के बाद फिर इन्होंने अपना काम शुरू कर दिया. इनके पास से दस तमंचा, चार कारतूस, एक ड्रिल मशीन, दाब मशीन, लोहे की चादर, लोहे की राड, आरी, छेनी, स्प्रिंग, कील व रिपिट आदि बरामद हुआ है. ये अवैध असलहों को पांच हजार में बेचते थे. उन्होंने टीम प्रभारी धर्मेन्द्र सिह यादव, प्रभारी स्वाट टीम वृंदावन राय समेत टीम के लोगों को बधाई दी.