780 मरीजों के खाते में पहुंचाई गई रकम, दिए जाने हैं 500

ALLAHABAD: क्षय रोग निवारण अभियान के तहत मरीजों के खाते में हर माह 500 रुपए की राशि पहुंचने लगी है। इस महीने 780 मरीजों के खाते में पैसा भेजा गया है। निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत अप्रैल से अब तक कुल 2637 टीबी मरीजों का पंजीकरण किया जा चुका है। अब इनको पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के तहत पोर्टल के माध्यम से पैसा वितरण किया जा रहा है।

पिछले बजट में हुई थी घोषणा

जिला टीबी अधिकारी डॉ। सीपी वर्मा ने बताया कि 1432 मरीजों की जानकारी पूरी है। 821 का वेरिफिकेशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में सरकार ने घोषणा की थी। तीन श्रेणी में मरीजों को विभाजित किया गया है। इसमें से कैट वन श्रेणी में मरीज को पहली किश्त में एक हजार रुपए दिया जाता है। इसी तरह दूसरी और तीसरी श्रेणी में भी राशि का वितरण नियमानुसार किया जाता है। जो भी प्राइवेट प्रैक्टिशनर टीबी का मरीज देखते हैं वह निक्षय पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर आईडी नंबर प्राप्त कर लें। पोर्टल पर मरीज की पूरी जानकारी नाम, पिता का नाम पता मोबाइल नंबर, आधार नंबर और बैंक खाता का विवरण भेज दें। उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप एक हजार रुपए भेज दिए जाएंगे। सरकार 2025 तक देश में टीबी के पूर्ण उन्मूलन का निर्णय कर चुकी है।