- वेडनसडे को सरकारी बैंकों में कामकाज रहा प्रभावित, प्राइवेट बैंकों में हुआ काम

AGRA लोकसभा चुनाव में सरकारी बैंक के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के बाद अधिकतर सरकारी बैंकों में कामकाज नहीं हुआ, शहर की प्राइवेट बैंकों में सामान्य दिनों की तरह काम होता रहा। सरकारी बैंक तो खुली रहीं लेकिन बैंक के बाहर नोटिस चिपका दिया गया जिसमें चुनाव का हवाला देते हुए बैंक बंद होने की बात कही गई।

प्राइवेट बैंक में होता रहा काम सिटी की प्राइवेट बैंक जैसे आईसीआईसीआई, एचडीएफसी व एक्सिस बैंक में नॉर्मल डे की तरह ही काम होता रहा। आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी ने बताया कि प्राइवेट बैंक चुनाव के दिन ही बंद रहेंगी।

केवल बैंक का निजी काम होगा

सरकारी बैंकों में ताले तो खुले रहेंगे लेकिन उसके अंदर केवल बैंक का निजी काम होगा जिसे एक या दो कर्मचारियों द्वारा निपटाया जाएगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार का लेन देन सरकारी बैंकों में नहीं होगा।

'चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटी लगने के कारण तीन दिनों तक बैंक में लेन देन का काम नहीं होगा, प्राइवेट बैंक खुली रहेंगी क्योंकि इन बैंक के कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया गया है.'

रामेन्द्र कुमार शर्मा, सीईओ केनरा बैंक