-बैंक स्ट्राइक के पहले दिन ठप रहा सरकारी बैंकों का कामकाज, ग्राहक हुए परेशान, शाम को कई एटीएम भी खाली हुए

-माईकर क्लियरिंग सेंटर पर भी काम रुकवाया, प्राइवेट बैंकों के चेक भी नहीं हो सके क्लियर

KANPUR : सैलरी बढ़वाने को लेकर देश भर के बैंक इंपलाईज की स्ट्राइक के पहले दिन सिटी के सभी सरकारी बैंकों का कामकाज ठप रहा। रुपए निकालने के लिए कस्टमर्स को एटीएम से थोड़ी राहत मिली लेकिन शाम तक कई जगहों पर एटीएम मशीनें खाली हो गईं। हड़ताली बैंक इंप्लाइज ने आरबीआई के माईकर क्लियरिंग सेंटर पर भी काम ठप करा दिया जिससे सरकारी और निजी बैंकों के ब्00 करोड़ के चेकों की क्लियरिंग भी नहीं हो सकी।

यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री सुधीर सोनकर ने बताया कि दो दिन की स्ट्राइक में सभी नेशनल, ग्रामीण और पुराने निजी बैंकों में कामकाज ठप रहा। इस दौरान हड़ताली कर्मचारियों ने बिरहाना रोड स्थित पीएनबी के रीजनल आफिस पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। इस वजह से ब्00 करोड़ चेकों की क्लियरिंग भी नहीं हो सकी। इसके अलावा ख्ब्0 करोड़ कैश डिपॉजिट, क्80 करोड़ नकद भुगतान, ख्क्0 करोड़ के आरटीजीएस समेत क्ख्0 करोड़ रुपए के दूसरे लेनदेन भी नहीं हो सके। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले एसबीआई मेन ब्रंाच के बाहर प्रदर्शन किया। स्ट्राइक से परेशान कस्टमर्स को दिन में तो एटीएम से थोड़ी राहत मिली लेकिन शाम तक कई जगहों पर एटीएम भी खाली हो गए। क्क् फरवरी को भी यह स्ट्राइक जारी रहेगी।