बढ़ा दी सिक्योरिटी

इस बंदी से सिटी के बिजनेसमैन को दोहरा झटका लगा। पहला तो उनकी सेल कम हुई। दूसरे उनको अब दो दिन तक अपनी डेली सेल के कैश अपने पास रखना होगा। इन प्रॉब्लम्स की वजह से सिटी के बिजनेसमैन इस समय काफी परेशान हैं। सिटी के कुछ बिजनेसमैन ने नाम न पब्लिश करने की कंडीशन पर बताया कि उन्होंने दो दिन के लिए सिक्योरिटी के अरेंजमेंट्स बढ़ा दिए हैं।

350 करोड़ के ट्रांजक्शन एफेक्टेड

बैंक एम्प्लॉइज की इस स्ट्राइक से गोरखपुर के विभिन्न बैंक की ब्रांचेज में वेंस्डे को कुल मिलाकर लगभग 350 करोड़ रुपए के कैश ट्रांजक्शन्स और चेक क्लियरिंग एफेक्टेड हुए। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स, गोरखपुर युनिट के अध्यक्ष केके तिवारी और संयोजक एसएन सिंह ने बताया कि इस बंदी से यहां लगभग 200 करोड़ रुपए के चेकों की क्लियरिंग नहीं हुई। गोरखपुर में डेली लगभग 10 हजार चेक की क्लियरिंग होती है।

एटीएम पर लगी लाइन

बैंकों की बंदी दो दिन रहनी है। पब्लिक को भी यह बात मालूम है कि अगर एक बार एटीएम खाली हुआ तो फ्राइडे से पहले उसमें कैश नहीं भरा जाएगा। इसी वजह से वेंस्डे को बहुत से लोगों ने एटीएम से कैश विदड्रॉ कर लेना ही सही समझा। इसकी वजह से सिटी में स्थित विभिन्न बैंकों के एटीएम पर वेंस्डे को सुबह से ही भीड़ लग गई। लेकिन शाम तक शहर के कई एटीएम खाली हो गए।

दो दिन से एक पार्टी का कॉल आ रहा है। हर हाल में उसको वेंस्डे तक पैसा भेजना था। अगर पैसा नहीं भेजा तो रिलेशन्स खराब होंगे। बिजनेस डीलिंग पर असर होगा। समझ नहीं आ रहा क्या करूं।

अल्ताफ रजा, बिजनेसमैन

कई इंपॉर्टेंट पेमेंट रुक गए हैं। हम लोगों को एक लिमिटेड टाइम में पेमेंट पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलता है। बैंक बंद होने से पेमेंट नहीं हो पा रहे जिससे डिस्काउंट नहीं मिलेगा। डेली कैश जमा करते हैं जो नहीं हो पा रहा।

संदीप टेकरीवाल, संगम साड़ी सेंटर

भांजा मुम्बई में पढ़ता है। उसकी एग्जामिनेशन फीस हर हाल में थर्सडे तक जमा करनी है। बैंक बंद होने से उसके अकाउंट में पैसा नहीं जमा कर पा रहे। टाइमली पैसा नहीं दिया तो लेट फीस देनी होगी।

लतीफ, कांट्रेक्टर

बिजनेस काफी डाउन हो गया है। बैंक ट्रंाजक्शन्स एफेक्टेड हो गए हैं। डेली की सेल जो टाइमली बैंक में जमा करा देते थे नहीं हो पा रही। दो दिन की सेल अपने पास रखना सेफ नहीं लगता।

गौरव सराफ, श्री बेचुलाल विनोद कुमार ज्वेलर्स