- बेहद जरूरत वाले ही निकाल रहे 24 हजार, ज्यादातर 10 हजार पर ही टिके

BAREILLY:

बैंक्स में पिछले एक हफ्ते से भरपूर कैश मुहैया होने के साथ ही रकम निकालने वाले लोगों में भी कमी आने लगी है। पिछले कुछ दिनों से बरेली के बैंक्स में बेहद जरूरत वाले ही 24 हजार रुपए तक निकाल रहे हैं। वहीं 50 फीसद से ज्यादा लोगों की निकासी 10 हजार रुपए के आसपास ही रही। इसके चलते बैंक में अफरा-तफरी का माहौल न के बराबर रह गया है और हालात सामान्य हो गए हैं। वहीं बैंक्स के एटीएम से भी भरपूर नोट निकलने के चलते लाइनें बेहद छोटी हो गई हैं। नोटबंदी के बाद से रुपए को लेकर चल रही मारामारी इस हफ्ते नहीं दिखाई दी।

दो दिन एटीएम के भरोसे

एसबीआई, बीओबी और पीएनबी समेत अन्य बैंक्स ने अपने ज्यादातर एटीएम भी एक्टिव कर दिए हैं। इससे एटीएम के बाहर लगने वाली भीड़ छंट गई है। लगातार 5 दिन बैंक्स की शाखाओं और एटीएम से भरपूर रुपए मिलने के बाद सिचुएशन काफी हद तक सामान्य हो गई है। फ्राइडे को भी बैंक्स में ज्यादा भीड़ नहीं रही। लोगों की जरूरत कम होती दिखाई दी। वहीं सैटरडे और संडे को बैंक्स में हॉलीडे रहेगा। इस कारण कैश के लिए सिर्फ एटीएम के ही भरोसे रहना होगा। फ्राइडे को कई बैंक्स ने अपने एटीएम भरवा भी दिए। सैटरडे को इससे लोगों को राहत मिलना तय है, लेकिन संडे को थोड़ी दिक्कत होने की आशंका है।

---------------------------