बैंक वाले भेज रहे हैं मैसेज

बैंकिंग सेक्टर में हुए कई अहम बदलाव के चलते बैंको ने अपने कस्टमर्स की सर्विसेज के लिए अलर्ट भेजना शुरु कर दिया है। इसमें एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स जैसे बैंक शामिल हैं। जो अपने कस्टमर्स को एसएमएस, ईमेल पर अलर्ट भेज रहे हैं। साथ ही वेबसाइट पर भी चेतावनी दे रहे हैं। अगर आप इनके मैसेज को नजरअंदाज करते हैं तो आपका एकाउंट तक फ्रीज हो सकता है।

आपके पास बैंक से आए मैसेज तो तुरंत जाएं ब्रांच,नहीं तो फ्रीज हो सकता है अकाउंट

नहीं तो एकाएंट हो जाएगा फ्रीज

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्होंने उन कस्टमर्स को अलर्ट भेजा है जिन्होंने पिछले दो साल से अपने एकाउंट में ट्रांजैक्शन नहीं किया है। साथ ही उसमें जीरो बैलेंस है। ऐसे एकाउंट को तुंरत बंद करवा दें नहीं तो एकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा। बैंक के अनुसार, नोटिस देने के 15 दिन तक वह ऐसे एकाउंट को तुरंत फ्रीज कर देंगे। इसमें सेविंग और करेंट दोनों तरह के एकाउंट शामिल होंगे। इससे बचने के लिए कस्टमर को 30 दिन के भीतर अपनी बेस ब्रांच में जाकर एकाउंट एक्टीवेशन की एप्लीकेशन देनी होगी।

आपके पास बैंक से आए मैसेज तो तुरंत जाएं ब्रांच,नहीं तो फ्रीज हो सकता है अकाउंट

बदल जाएगा आपका डेबिट कार्ड

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने डेबिट कार्ड रिप्लेस करने की कवायद शुरु कर दी है। यानी कि आपका पुराना डेबिट कार्ड अब खराब हो जाएगा। एसबीआई ने अपने पुराने मैग्नेटिक चिप वाले कार्ड को रिप्लेस कर ईवीएम चिप वाला कार्ड कस्टमर्स को बांट रही है। बैंक ने पुराने कार्ड को ब्लॉक करना शुरु कर दिया है। अगर आपका कार्ड भी ब्लॉक हुआ है तो बैंक जाकर नया कार्ड ले सकते हैं।

आपके पास बैंक से आए मैसेज तो तुरंत जाएं ब्रांच,नहीं तो फ्रीज हो सकता है अकाउंट

केवाआईसी भी करवा लें अपडेट

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी सूचना के अनुसार ऐसे कस्टमर्स जिन्होंने अभी तक केवाईसी अपडेट नहीं कराया है, वह इसे तुरंत करवा लें। अगर कस्टमर ऐसा नहीं करते हैं तो उनका एकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा। केवाईसी अपडेट कस्टमर्स को अपना नाम, एड्रेस और रेजिडेंशियल प्रूफ सहित आधार डिटेल भी अपडेट करानी होती है।

आपके पास बैंक से आए मैसेज तो तुरंत जाएं ब्रांच,नहीं तो फ्रीज हो सकता है अकाउंट

एकाउंट हो जाएंगे इंटीग्रेड

ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स अपने कस्टमर्स को एकाउंट इंटीग्रेड करने को कह रहा है। बैंक के अनुसार किसी भी कस्टमर के बैंक में अगर एक से ज्यादा एकाउंट हैं तो उसे इंटीग्रेड करवा लें। इसके लिए कस्टमर को अपनी ब्रांच में जाकर एकाउंट की डिटेल्स देनी होगी। जिसके बाद बैंक सभी एकाउंट की आईडी मैच कराकर यूनीक कस्टमर आइडेंटिफिकेशन कोड जारी करेगा।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk