थोड़ी परेशानी हो सकती

जी हां इस बार अक्टूबर में दीपावली पर लगातार चाद दिन बैंक बंद रहेंगे। इन चार दिन के लगातार अवकाश में 19 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी है। 20 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, 21 अक्टूबर को भाई दूज का अवकाश है। इसके बाद 22 अक्टूबर को रविवार होने से बैंक बंद रहेंगे। जिससे साफ है कि जहां बैंक कर्मचारियों के लिए खुशी है वहीं आम जनमानस को परेशानी हो सकती है। लंबे अवकाश की वजह से लोगों को रुपयों से जुड़ी थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

दीपावली पर लगातार चार द‍िन बंद रहेंगे बैंक,समय रहते कर लें ये जरूरी काम

एटीएम खाली हो जाते

अक्सर देखा जाता है कि त्योहार के समय लोग आम दिनों की अपेक्षा जरूरत से ज्यादा पैसा निकालते हैं। इस दौरान लोग बड़े पैमाने पर खरीदारी करते हैं।  इसलिए बैंक प्रबंधन द्वारा एटीएम में कैश की उचित व्यवस्था करने के बाद भी कई बार एटीएम दूसरे दिन ही खाली हो जाते हैं। ऐसे में त्योहार की रंगत फीकी न पड़े इसके लिए चार दिवसीय अवकाश के पहले बैंक से अपनी जरूरतों के मुताबिक रुपये निकाले जा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन बैंकिंग से भी नगदी की परेशानी से बचा जा सकता है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk