- 5 दिन बंद तक रहेंगे बैंक, अगले हफ्ते सोमवार को खुलेंगे

- 31 मार्च तक फाइनेंशियल ईयर एंडिग की वजह से प्रभावित रहेगा कामकाज

KANPUR: बुधवार से शुरू हो रही बैंकों की बंदी की वजह से इस हफ्ते तो आपके बैंक के काम होने से रहे। अगले हफ्ते जब बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थान खुालेंगे भी तो फाइनेंशियल ईयर एंडिग की वजह से भी आपका काम प्रभावित हो सकता है। वहीं पांच दिन बंदी में एटीएम न खाली हो इसका इंतजाम किए जाने के भी बैंक अधिकारी दावा कर रहे हैं। प्रमुख स्थानों पर लगे एटीएम न बंद हो इसके लिए कंसोडियम को अतिरिक्त राशि भी जारी की गई है। वहीं एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक जैसी बैंकों की मुख्य शाखाओं में कैश पांच दिन तक रहे इसकी व्यवस्था की गई है, लेकिन ज्यादातर बैंकों के एटीएम में नोटों की किल्लत हो सकती है। इसलिए रुपए निकालते समय इसका ध्यान रखने की सलाह भी बैंक अधिकारी दे रहे हैं।

-------------------

इन दिनों बैंक बंदी

23 और 24 मार्च-होली की छुट्टी

25 मार्च-गुडफ्राईडे

26 मार्च-आखिरी शनिवार

27 मार्च-संडे

---------------------