- पटनाइट्स की जेब हुई खाली, एटीएम भी रहा बंद

PATNA : बैंक स्ट्राइक के दूसरा दिन और पैसे की लेन देन पर लगा ब्रेक के तीसरे दिन पटना की जेब लगभग खाली हो चुकी थी। एटीएम सेवा पूरी तरह से बाधित रही, संडे, मंडे और ट्यूजडे को भी बंदी का असर यह रहा कि खरीदारी न के बराबर हो पायी। जानकारी हो कि नेशनल लेवल के बैंक स्ट्राइक का पटना में जबरदस्त असर रहा। इस वजह से जेनरल और कमर्शियल सभी लेवल के ट्रांजैक्शन लगभग ठप रहे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले सभी बैंक स्टाफ लंबित वेतन समझौता को लागू करने और बैंक रिफार्म को वापस लेने की मांग पर हड़ताल पर जमे रहे। दूसरे दिन ब्ब् लाख करोड़ रुपए की लेन देन पूरी तरह से ठप रही।