साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने दी चेतावनी  
साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने देश में ई-बैंकिंग करने वाले बैंक ग्राहकों को चेतावनी दे दी है. इन अधिकारियों का कहना है कि, बैंक कस्टमर्स अपने बैंकिंग एकाउंट्स को लेकर अलर्ट हो जायें. उन्होंने बताया कि, ‘वॉर्म’ वायरस सक्रिय हो चुका है, जिससे सभी को से सावधान रहने की जरूरत है. अधिकारियों की मानें तो यह इतना खतरनाक है कि, जो कि हमला कर एकाउंट्स की गोपनीय सूचनाएं और पासवर्ड चुरा लेता है. फिलहाल इस वायरस को क्राइडेक्स नाम दिया गया है और यह खतरनाक ट्रोजन का एक सदस्य है.

ऑनलाइन को बनाता है निशाना
कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम ऑफ इंडिया (सीईआरटी-इन) ने परामर्श में यह जानकारी दी है. इसके अनुसार, ‘ऐसा पाया गया है कि क्राइडेक्स मालवेयर तेजी से फैल रहा है. क्राइडेक्स सूचनाओं को चुराने वाला ई-बैंकिंग ट्रोजन है जो कि विभिन्न रिमूवेबल ड्राइव के जरिए फैलता है और ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया को निशाना बनाकर उपयोक्ताओं के नाम व पासवर्ड आदि चुरा लेता है.’ गौरतलब है कि CERT देश में हैकिंग फिशिंग आदि से निपटने की नोडल एजेंसी है. यह एजेंसी साबइर सेल के तहत हैकिंग से जुड़े मामलों पर निगरानी रखती है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk