दो त्यौहार और एक रविवार से बंद

मार्च के अंत में चार दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। 29 मार्च को महावीर जयंती की छुट्टी होगी तो 30 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा। 31 मार्च को महीने का अंतिम शनिवार है और 1 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे।

28 मार्च से पहले निपटा लें काम

महीने के अंत में कारोबारियों को तरह-तरह के काम कराने के लिए बैंकों का मुंह देखना पड़ता है। इसलिए लोन रिपेमेंट, बीमा प्रीमियम के लिए सर्टिफिकेट और एनओसी जैसे कारोबार से संबंधित तमाम काम व्यवसायियों को 28 मार्च तक करा लेना चाहिए।

जीएसटी की डेडलाइन नजदीक

इधर 20 मार्च तक जीएसटी तक फरवरी की जीएसटी की फाइलिंग करनी है। इसके साथ ही 31 मार्च तक टीआरएएन-2 भरना है। इसे दोबारा भी नहीं भरा जा सकता। इसे रिवाइज भी नहीं किया जा सकता। यह उन कारोबारियों के लिए है जिनके पास जीएसटी से पहले का स्टॉक था।

Business News inextlive from Business News Desk