- उरूस, मंगलम, ग्रीन लैंड मल्टीपरपज, खुशी बैंक्वेट हॉल पर बीडीए ने की कार्रवाई

<- उरूस, मंगलम, ग्रीन लैंड मल्टीपरपज, खुशी बैंक्वेट हॉल पर बीडीए ने की कार्रवाई

BAREILLY:

BAREILLY:

कमिश्नर के आदेश के बाद बारातघर संचालकों को मिली मोहलत मंडे को खत्म हो गई। बीडीए की टीम ने सुबह क्क् बजे से अवैध बारातघरों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी। अपर नगर मजिस्ट्रेट विशु राजा, बीडीए सचिव, एक्सईएन, जेई और अन्य स्टाफ की मौजूदगी में ब् बारातघरों को सील कर दिया। साथ ही, एक बारातघर संचालक द्वारा ऑन स्पॉट कंपाउंडिंग फीस जमा कर देने पर कार्रवाई से मुक्त रहा। बीडीए सचिव ने बताया कि अवैध लिस्ट में दर्ज बारातघरों पर सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी।

टीम देख बैकफुट पर संचालक

बीसलपुर रोड स्थित गुप्ता बैंक्वेट हॉल के संचालक ने पहले बीडीए की टीम से एक दिन की मोहलत मांगी। लेकिन कार्रवाई होने के अल्टीमेटम पर संचालक ने तत्काल निर्धारित कंपाउंडिंग फीस बीडीए को जमा कर दी। इससे इतर सतीपुर रोड स्थित उरुस शादी महल, मंगलम बैंक्वेट हॉल, ग्रीन लैंड मल्टीपरपज, खुशी बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया गया। साथ ही, संचालकों को कंपाउंडिंग फीस जमा कराने के बाद ही सील हटाने की चेतावनी दी है। वहीं, गुपचुप निर्माण या कोई आयोजन कराने की सूचना पर एफआईआर दर्ज कराने का अल्टीमेटम दिया है।

अवैध बारातघरों पर सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी। जल्द ही नए सर्वे में चयनित अवैध बारातघरों को भी नोटिस जारी हो जाएगी।

सुरेंद्र प्रसाद, सचिव, बीडीए