रजिस्ट्रेशन रद की चेतावनी से तिलमिलाए शहर के बारातघर-बैंक्वेट हॉल संचालक

नगर आयुक्त से कूड़ा और कलेक्शन चार्जेस ज्यादा होने को लेकर हुई तीखी झड़प

<रजिस्ट्रेशन रद की चेतावनी से तिलमिलाए शहर के बारातघर-बैंक्वेट हॉल संचालक

नगर आयुक्त से कूड़ा और कलेक्शन चार्जेस ज्यादा होने को लेकर हुई तीखी झड़प

BAREILLY:

BAREILLY:

सड़क पर कूड़ा फैलाने पर दो बार चालान कटने के बाद रजिस्ट्रेशन रद होने की चेतावनी ने शहर के तमाम बैंक्वेट हॉल और बारातघर संचालकों के सर्दी में भी पसीने छुटा दिए। शहर के बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी ट्यूजडे को नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव से इस नए नियम पर आपत्ति जताने निगम पहुंचे। जहां कूड़ा फैलाने को लेकर नगर आयुक्त संग उनकी जबरदस्त तकरार हो गई। शिकायत से शुरू हुई तकरार जबरदस्त नोकझोंक में बदल गई। इससे नाराज नगर आयुक्त ने तीखे तेवर में एसोसिएशन को साफ कर दिया कि अगर कूड़ा बारातघर के अंदर रखने के बजाए बाहर सड़क पर फेंकने की सुविधा चाह रहे तो अपने बरातघर फौरन बंद कर ले।

यूजर चार्जेस पर विरोध

मंडे को नगर निगम में कार्यकारिणी की बैठक में सड़क पर कूड़ा व गंदगी फैलाने वाले बैंक्वेट हॉल व बरातघर का दो बार चालान होने की सूरत में उनका रजिस्ट्रेशन रद करने का फैसला हुआ था। फैसले के ख्ब् घंटे के अंदर ही बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल की अगुवाई में दो दर्जन से ज्यादा बारातघर व बैंक्वेट हॉल संचालक निगम पहुंच गए। एसोसिएशन ने सीजन में महज म्0 से 70 दिन बुकिंग वाले बारातघर पर कूड़ा उठाने का यूजर चार्जेस फ्000 रुपए और हर दिन कमाई कर रहे हॉस्पिटल से महज भ्00 रुपए लिए जाने पर सवाल उठाए। एसोसिएशन के विरोध को बोर्ड बैठक में शामिल किए जाने की मांग को नगर आयुक्त ने मान लिया।