राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरे और पोप तीसरे नंबर पर

सर्वेक्षण के मुताबिक, ओबामा 17 फीसदी मत पाकर पहले स्थान पर रहे, जबकि 14 फीसदी मत के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरे स्थान पर। ट्रंप के बाद पोप फ्रांसिस का स्थान रहा। ओबामा लगातार 10वीं बार पहले स्थान पर रहे। महिला में हिलेरी ने मिशेल ओबामा और ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप को पीछे छोड़ा। हिलेरी ने लगातार 16वीं बार यह खिताब जीता।

ट्रंप भले ही राष्‍ट्रपति लेकिन अमेरिकियों में ओबामा का अब भी क्रेज बरकरार

जानें क्यों ओबामा ने नहीं दी पत्रकार को बोलने की इजाजत

आमतौर पर मौजूदा प्रेसिडेंट के नाम होता है खिताब

गैलप के मुताबिक, आम तौर पर मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति यह खिताब जीतते हैं। ओबामा पूर्व राष्ट्रपति डी आइजनहावर के बाद शीर्ष स्थान पाने वाले पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं। 1946 से अब तक 71 बार यह सर्वेक्षण कराया गया है। इनमें 58 बार पदस्थ राष्ट्रपति जीते। जबकि हिलेरी ने सबसे ज्यादा कुल 22 बार यह खिताब जीता। सर्वेक्षण अमेरिका के सभी 50 राज्यों और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के 1,049 लोगों के बीच कराया गया।

ट्रंप भले ही राष्‍ट्रपति लेकिन अमेरिकियों में ओबामा का अब भी क्रेज बरकरार

देखिए रिटायर होने के बाद क्या करते हैं दुनिया के मशहूर पॉलिटीशियन

International News inextlive from World News Desk