बेसब्री से इंतजार

भारत में हुए 2014 लोक सभा चुनावों के रिजल्ट्स पर इस बार पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई. अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी भारत में नई सरकार बनने का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने नई सरकार के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है. सोमवार को जारी एक बयान में ओबामा ने कहा कि हम चुनाव परिणामों की घोषणा होने के बाद नई सरकार के गठन को लेकर तत्पर हैं और भारत के अगले प्रशासन के साथ आने वाले वर्षो में मिलकर काम करने को इच्छुक हैं.

भारत ने पेश किया उदाहरण

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न होने पर भारतीयों को बधाई दी और कहा कि भारत ने इतिहास के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव को आयोजित कर दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है, जो विविधता और स्वतंत्रता के हमारे साझा मूल्यों का एक जीवंत प्रदर्शन है. गौरतलब है कि 50 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने नौ चरणों में 543 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग की है. चुनाव परिणाम 16 मई को आने वाले हैं. लगभग सभी एक्जिट पोलों में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के सरकार बनाने के संकेत दिए जा रहे हैं और भाजपा ने पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पीएम उम्मीदवार घोषित कर रखा है. वहीं पिछले दस वर्षो से सत्ता में रही यूपीए बहुमत से काफी दूर दिखाई दे रही है.

मजबूत दोस्ती

अपने संदेश में ओबामा ने पिछले दशकों में पार्टी लाइन से अलग दोनों देशों के बीच मजबूत हुई दोस्ती का भी उल्लेख किया. ओबामा ने कहा कि भारत और अमेरिका ने पिछले दो दशकों में मजबूत दोस्ती और व्यापक भागीदारी विकसित की है जिसने नागरिकों को सुरक्षित और अधिक समृद्ध बनाने के साथ-साथ वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए एक साथ काम करने की हमारी क्षमता में भी इजाफा किया है.

National News inextlive from India News Desk