ओबामा करेंगे औपचारिक घोषणा
वहीं जानकारी है कि इस फैसले को लेकर अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। ओबामा अलास्का दौरे के समय इस फैसले की औपचारिक घोषणा करेंगे। इस पहाड़ के माउंट मैकिलने नाम पड़ने के बारे में बताया गया कि 1986 में मध्य अलास्का के पर्वतों में खनिजों की खोज करने वाले एक व्यक्ति को इस बारे में जानकारी मिली कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विलियम मैकिनले को उम्मींदवार के रूप में चुना गया है। उनका समर्थन करने के लिए ही उस व्यक्ति ने अलास्का पर्वतीय श्रंखला की सबसे ऊंची चोटी का नाम माउंट रख दिया।     

ये है माउंट मैकिनले नाम की कहानी
उसके बाद मैकिनले को अमेरिका का 25वां राष्ट्रपति चुना गया। इसके बाद दुखद ये रहा कि बतौर राष्ट्रपति उनके दूसरे कार्यकाल के मात्र छह महीने बाद उनकी हत्या कर दी गई। इसको लेकर व्हाइट हाउस ने आगे बताया कि उन्होंने कभी अलास्का में कदम नहीं रखा और उत्तरी अमेरिका में सबसे ऊंची और समुद्र के तल से करीब 20,000 फुट उंचाई पर स्थित यह चोटी सदियों ने डेनाली नाम से जानी जाती है।

नया नहीं है ये नाम
बताया गया कि 1975 में अलास्का राज्य की ओर से शुरू की गई प्रक्रिया को अंतिम रूप देते हुए राष्ट्रपति ओबामा अब फाइनली इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि गृह मंत्री सैली जेवेल ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पर्वत का नाम डेनाली रख दिया है। इसपर सैली ने बताया कि अलास्का 1975 से आधिकारिक रूप से इस नाम का इस्तेमाल करता आया है, लेकिन इसके अलावा और भी एक अहम बात ये है कि इसे पीढि़यों से डेनाली के नाम से ही जाना जाता रहा है। उसी को अब फाइनल कर दिया गया है।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk