गहराई से की पड़ताल
आगामी 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आ रहे हैं. इस दौरान  अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ताज का दीदार करने आगरा भी जाएंगे. कल अमेरिकी दूतावास और जांच एजेंसियों की 40 सदस्यीय टीम आगरा पहुंची और अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का की जांच पड़ताल की. टीम ने खेरिया एयरपोर्ट और ताजमहल पहुंच कर निरीक्षण किया. इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सर्किट हाऊस में बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान टीम एयरपोर्ट से ताजमहल जाने वाले रोड पर सराय ख्वाजा पुल के पास पड़ताल की. टीम के साथ एडीएम प्रोटोकाल अरुण कुमार के अलावा पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

बिल क्िलंटन के बाद ओबामा
हालांकि अमेरिका सरकार की ओर से अभी तक राष्ट्रपति का विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है. सूत्रों की माने तो सुरक्ष कारणों को ध्यान में रखते हुए ओबामा के कार्यक्रम को गुप्त रखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति दिल्ली सहित कई जगहों का भ्रमण करेंगे और आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे. इस दौरान उनका परिवार होगा साथ होगा. गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन आगरा में ताज का दीदार कर चुके हैं. अब गणतंत्र दिवस पर भारत आ रहे ओबामा की मेहमाननवाजी का मौका ताजनगरी को मिलने जा रहा है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk