कानपुर। भारत हो या अमेरिका दुनिया भर के बच्चों और उनके पेरेंट्स की फेवरेट डॉल 'बार्बी' आज ही के दिन दुनिया के सामने आई थी। इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 मार्च, 1959 को न्यूयॉर्क टॉय फेयर में 'बार्बी डॉल' को दुनिया से पहली बार परिचय कराया गया था। पहली बार बार्बी को ब्लैक एन्ड वाइट स्ट्रिप की स्विमसूट में देखा गया था, तब इसके पोनीटेल बहुत फेमस हुए थे।

कैसे बनी बार्बी डॉल

बार्बी डॉल को रुथ हैंडलर नाम की एक अमेरिकी महिला ने दुनिया से परिचय कराया था। बार्बी डॉल की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस गुड़िया को बनाने का ख्याल रुथ के दिमाग में तब आया, जब उन्होंने देखा की उनकी बेटी के पास खेलने वाले खिलौने की वैरायटी बहुत कम है। उनकी बेटी एक ही तरह के खिलौनों से बोर हो जाती थी, जबकि उनके बेटे के पास खिलौनों में ढ़ेर सारे ऑप्शन थे, जिसमें फायर फाइटर, डॉक्टर और कई तरह के खिलौने मौजूद थे। ऐसे में उन्हें एक ऐसी डॉल बनाने का ख्याल आया, जो जिंदगी की तमाम पहलुओं से जुडी हुई हो। 

आज ही दुनिया की बाहों में आई थी 'बार्बी डॉल',जानें इसकी क्‍यूट जर्नी

बार्बी का पहला टीवी ऐड और उसके अनोखे अवतार

1959 में टीवी पर 'मिक्की माउस क्लब' प्रोग्राम के दौरान एबीसी चैनल पर पहली बार बार्बी का ऐड देखा गया था। इस ऐड में बार्बी ने बच्चों से सीधे बात की और खुद को ऐसे पेश किया जैसे वह वास्तव में एक लड़की हो। इस ऐड के बाद पहले साल में 3,50,000 'बार्बी डॉल' की बिक्री हुई थी। उस वक्त बच्चों ने इसे खूब पसंद किया था। कामकाज के क्षेत्र में लड़कियों को प्रेरित करने के लिए 60 के दशक में बार्बी वर्किंग वीमेन के रूप दिखाई दी। यह सिलसिला आज तक चला आ रहा है। बार्बी अब तक फैशन एडिटर, फ्लाइट अटेंडेंट, रजिस्टर्ड नर्स आदि के रूप में सामने आ चुकी है।   

बार्बी को ऐसे मिला बॉयफ्रेंड और कार

पब्लिक की भारी डिमांड पर निर्माताओं ने 11 मार्च, 1961 को बार्बी के बॉयफ्रेंड के तौर पर 'केन' को दुनिया से परिचय कराया गया। वह पीले रंग की तौलिया और सैंडल के साथ लाल रंग के स्विमिंग ट्रंक में दुनिया के सामने आया था।  इसके बाद 1962 में बार्बी एक कार में घुमती फिरती दिखाई दी, क्योंकि इस साल खास तौर पर बार्बी के लिए एक टॉय कार लॉन्च की गई थी। उस कार का नाम ऑस्टिन हिली-3000 MKII था। 

आज ही दुनिया की बाहों में आई थी 'बार्बी डॉल',जानें इसकी क्‍यूट जर्नी

International News inextlive from World News Desk