-फायरिंग की सूचना पर एडीएम व एसपीआरए पहुंचे मौके पर

>

BAREILLY आंवला कस्बा में मामूली बात पर फायरिंग हो गई। जिसमें तीन व्यापारी घायल हो गए। सरेशाम हुई फाय¨रग से बाजार में भगदड़ मच गई। व्यापारियों ने अपनी शॉप बंद कर दी। सूचना मिलते ही सीओ संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर एसएस पवांर मौके पर पहुंच गए और स्थिति को कंट्रोल किया। सूचना पर एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह व एसपीआरए यमुना प्रसाद ने भी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से पूछताछ की।

नहीं खोलेंगे बाजार

मोहल्ला पक्का कटरा बाजार के बुजुर्ग सरन अग्रवाल अपनी दुकान के गली में शौच कर रहे थे। आरोप है कि उसी समय पीछे गली में रहने वाला शब्बीर अहमद ने उसने गाली-गलौज की। जब सरन अग्रवाल के भतीजे ऋषि अग्रवाल ने इसका विरोध किया, तो शब्बीर अहमद, सगीर अहमद, इमराज, अरशद, वकील व गुडडू के साथ अवैध असलहा लेकर पहुंच गए और फायरिंग शुरू कर दी। फाय¨रग में अमित मित्तल, उदित अग्रवाल व रंजीत मौर्य को छर्रे लगने से घायल हो गए। फाय¨रग होते ही बाजार में भगदड़ मच गई। डायल 100 को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठा। सूचना पर सीओ, इंस्पेक्टर पुलिस बल लेकर पहुंचे। व्यापारियों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद कर दिया। इसके बाद व्यापारी कोतवाली पहुंचे जहां पर एसपीआरए एडीएम प्रशासन ने व्यापारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं व्यापारियों ने धमकी दी है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते हैं तब तक वह पक्का कटरा बाजार नहीं खोलेंगे।