- दृष्टिहीन वोटर्स को ब्रेन लिपि मतदान पत्र से वोट देने की मिलेगी सुविधा

- जिले में 20495 दिव्यांग वोटर्स में से 1867 वोटर्स हैं दृष्टिहीन

BAREILLY: बरेली में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा मतदान को लेकर चुनाव अधिकारी जोर-शोर से तैयारियों में लगे हुए हैं। दिव्यांग वोटर्स के लिए भी चुनाव को लेकर खास व्यवस्था की जा रही है। ईवीएम से वोट देने में प्रॉब्लम्स को देखते हुए दृष्टिहीन वोटर्स के लिए ब्रेन लिपि मतदान पत्र की व्यवस्था की गई है। ताकि, दृष्टिहीन वोटर्स बिना किसी के दबाव में आए वह अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे सके।

पसंदीदा वोटर्स को दे सकेंगे वोट

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जिले के 9 विधानसभा क्षेत्र में टोटल वोटर्स की संख्या 30,51, 708 है। इनमें से दिव्यांग वोटर्स की संख्या 20495 है। दिव्यांग वोटर्स में से दृष्टिहीन वोटर्स की बात करें तो इनकी संख्या 1867 है। जिनके लिए पोलिंग बूथ पर ब्रेन लिपि मतदान पत्र मुहैया करा जाएगा।

रैम्प की भी व्यवस्था

इतना ही नहीं जिन-जिन पोलिंग बूथ पर दिव्यांग वोटर्स है वहां पर रैम्प की भी व्यवस्था की जा रही है। ताकि, उन्हें मतदान स्थल पर जाने के लिए किसी के सहारे की जरूरत न पड़े। इसके लिए डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज यादव ने संबंधित चुनाव अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है।