-प्रेमनगर में कंपनी के 76 लोगों के साथ की है ठगी, पुलिस कर रही है जांच

>BAREILLY: शहर में 9 लाख 89 हजार रुपए में घर का सपना दिखाकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार 76 लोग हुए हैं। मंडे को ठगी का शिकार कई लोग कंपनी के डीडीपुरम ऑफिस पहुंचे और यहां जमकर हंगामा काटा। इस मामले में प्रेमनगर थाना में पहले ही एक व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पुलिस की शुरुआती जांच में ठगी का मामला सही पाया गया है। वहीं पुलिस अब ठगों की गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है।

चेक दिया लेकिन बाउंस हो गया

एमईएस कॉलोनी इज्जतनगर निवासी बुंदे लाल ने बताया कि उन्होंने न्यूज पेपर में विज्ञापन देखा था। जिसमें दो कंपनियों ने शहर में 9 लाख 89 हजार रुपए घर बनवाकर देने का वायदा किया था। उन्होंने 29 जून 2014 को कंपनी को चेक के माध्यम से 9,26,676 रुपए का भुगतान किया। यह रुपया उन्होंने कंपनी के मैनेजर राहुल मथुरिया, नीरज सिंघल और विवेक शर्मा को दिया। करीब दो साल बाद भी मकान नहीं मिला। उन्होंने डीडीपुरम ऑफिस में 25 फरवरी को शिकायत की तो उन्हें एक चेक दिया गया लेकिन चेक बाउंस हो गया। जब वह 10 मार्च को रुपए लेने गए तो उनके साथी गाली-गलौज की गई। वह थाना गए लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। उन्होंने 11 मार्च को एसएसपी से भी मामले की शिकायत की थी। रिपोर्ट दर्ज न होने पर कोर्ट का सहारा लिया।