कांग्रेसियों ने तैयार किया राहुल गांधी के रोड शो का शेड्यूल

आरयू गेस्ट हाउस में होगी राहुल गांधी को ठहराने की व्यवस्था

BAREILLY:

बरेली पहुंच रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तमाम प्रोग्राम के लिए कांग्रेसियों ने सैटरडे को टेंटेटिव शेड्यूल तैयार कर लिया है। तय शेड्यूल के मुताबिक 27 सितंबर की रात बरेली पहुंच रहे राहुल गांधी का भुता पर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उनके आरयू के गेस्ट हाउस में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं राहुल के रोड शो की शुरुआत शहर के शहामतगंज चौराहा से होगी। यूपी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी यूसुफ कुरैशी ने सैटरडे दोपहर को पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, जिलाध्यक्ष रामदेव पांडेय और महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम खां समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शेड्यूल तैयार किया। इसके बाद कांग्रेसियों ने रोड शो के लिए सड़क का जायजा लिया।

यह है राहुल का शेड्यूल

27 सितंबर को आरयू गेस्ट हाउस में राहुल के ठहरने के बाद 28 सितंबर की सुबह बीसलपुर चौराहा और सैटेलाइट पर उनका भव्य स्वागत होगा। वहां से सीधे कैंट स्थित धोपेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचकर वह आशीर्वाद लेंगे। फिर चौकी चौराहा पर स्थित गुरुद्वारे में माथा टेकेंगे। वहां पंडित नेहरू व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पटेल चौक और अंबेडकर पार्क पर भी मूर्तियों का माल्यार्पण करेंगे। वहां से दरगाह आला हजरत पहुंचेंगे, फिर शहामतगंज स्थित आजाद इंटर कॉलेज पहुंचकर रोड शो शुरू करेंगे। शहामतगंज से साहू गोपीनाथ, मठ की चौकी, आलमगिरिगंज, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, साहूकारा, किला छावनी होते हुए स्वाले नगर पर पहुंचकर रोड शो का समापन होगा। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल यह शेड्यूल टेंटेटिव है, जिसमें बदलाव हो सकता है। वहीं इसकी जानकारी एसपीजी, टीम पीके और राहुल गांधी की निजी टीम को दे दी गई है।

--------------------------