- मौसम विभाग ने बारिश का सिलसिला 20 जुलाई तक जारी रहने की जताई संभावना

BAREILLY:

तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो चुका है। तेज गति की हवा न बहने से बादलों में भी स्थिरिता बनी हुई है। जिसके चलते मौसम विभाग ने लो प्रेशर जोन बनते ही फिर झमाझम बारिश के आसार जताए हैं। हालांकि, संडे को दिन और रात भर बारिश के बाद मंडे को बारिश से राहत मिली। दोपहर को सूर्यदेव के दर्शन शहरवासियों को हुए। लोगों ने बारिश का सिलसिला खत्म होने की संभावना भी जताई है। लेकिन देर शाम को फिर बादलों का जत्था अचानक शहर पर हावी हुआ लेकिन लो प्रेशर जोन न बनने से बारिश नहीं हुई।

जारी रहेगी फुहारें

खंड वर्षा से क्रमिक वर्षा में तब्दील हुई बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक पिछले कई दिनों से शहर में मानसून हावी हो रहा था, लेकिन लो प्रेशर जोन न बन पाने की वजह से झमाझम बारिश नहीं हो पा रही थी। यही हाल पर्वतों में भी बन रहे थे। लेकिन पिछले दिनों तीव्र गति से चली हवा ने पर्वतों पर बने मानसूनी बादलों को मैदानी इलाकों में पहुंचा दिया है। जिससे शहर में अचानक लो प्रेशर जोन बन गया। जो कई दिनों तक हावी रहेगा, ऐसी संभावना है। मंडे को कई दिनों से बारिश के बाद नमी बढ़ने से लो प्रेशर जोन नहीं बना जिससे बारिश नहीं हुई। लेकिन जल्द ही फिर से बादल शहर को भिगोएंगे।