- शहर और बिथरी के पोलिंग बूथों पर हुई 100 परसेंट वोटिंग

- वहीं कैंट और फरीदपुर विस क्षेत्र के बूथ साबित हुए फिसड्डी

BAREILLY:

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बरेली में हुए मतदान में वोटिंग प्रतिशत बहुत अच्छा तो नहीं रहा, लेकिन डिस्ट्रिक्ट के तीन बूथ के वोटर्स ने 100 परसेंट मतदान का रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो दूसरे वोटर्स के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है। जिले की 9 सीटों पर वोटिंग परसेंटेज 62.93 से ऊपर नहीं जा सका था।

यहां सबने किया मतदान

जिले में टोटल पोलिंग बूथों की संख्या 3239 रही। इनमें से जिन तीन बूथों पर 100 परसेंट वोटिंग हुई है। जबकि बाकी 3236 बूथों पर वोटर्स का परफॉर्मेस कोई खास नहीं रहा। इसी का नतीजा रहा है कि हाल ही में सम्पन्न हुए वोटिंग का परसेंटेज पिछले विस चुनाव से भी कम रहा। चुनाव कार्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक जिन तीन बूथों पर 100 परसेंटेज वोटिंग हुई है। उनमें शहर विस क्षेत्र के एमबी इंटर कॉलेज बूथ संख्या 109 और बिथरी चैनपुर विस क्षेत्र के बूथ संख्या 137 और 346 पर लोगों ने खुल कर मतदान किया। यहां पर 100 परसेंट वोटिंग हुई है। यहां पर क्रमश: 1281, 693 और 1043 वोटर्स है, जिन्होंने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

यह साबित हुए फिसड्डी

वैसे तो तीन को छोड़ कर बाकी सभी पोलिंग बूथों का हाल बुरा रहा, लेकिन तीन बूथों के सबसे गए गुजरे वोटर्स निकले। वोटर्स की संख्या हजार के पार होने के बाद भी वोटिंग परसेंटेज काफी डाउन रहा। इनमें से एक कैंट विस क्षेत्र का भी पोलिंग बूथ शामिल है। कैंट के बूथ संख्या 303 पर 28.95 परसेंट वोटिंग हुई। जबकि, फरीदपुर विस क्षेत्र के बूथ संख्या 182 और 183 पर क्रमश: 25.21 व 24.67 परसेंट ही वोटिंग हो सकी।

ये रहे टॉपर

बूथ - वोटर्स - परसेंट

शहर सीट बूथ नंबर 109 - 1281 - 100

बिथरी सीट बूथ नंबर 137 - 693 - 100

बिथरी सीट बूथ नंबर 346 - 1043 - 100

सबसे कम वोट

कैंट सीट बूथ नंबर 303 - 874 - 28.95

फरीदपुर सीट बूथ नंबर 182 - 1214 - 25.21

फरीदपुर सीट बूथ नंबर 183 - 1151 - 24.67