बीसीबी में आए दिन हो रहे बवालों पर एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनाया कड़ा रुख

अराजकता फैलाने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश

BAREILLY: बरेली कॉलेज में रोजाना हो रहे हंगामे और स्टूडेंट्स लीडर्स की अभद्रता की घटनाओं पर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने हंगामा करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जो पुराने ब्लैक लिस्टेड स्टूडेंट्स हैं, उनको कॉलेज से बाहर का रास्ता दिखाने के भी निर्देश दिए हैं। अगर वे नहीं मानते हैं तो बवाल करने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करने की बात कही गई है। फ्राइडे को एडीएम सिटी आरपी सिंह के साथ बीसीबी प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की मीटिंग हुई।

हॉस्टल में सघन चेकिंग

एडीएम सिटी में कॉलेज कैंपस के प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हॉस्टल में भी समय-समय पर चेकिंग अभियान करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लैक लिस्टेड स्टूडेंट्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने को कहा है। साथ ही जो भी स्टूडेंट्स कैंपस में बवाल काटता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। जरूरत पड़ने पर कॉलेज को पुलिस से पूरा सपोर्ट मिलेगा। बवाल काटने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। हालांकि यह कवायद करने के पहले भी निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। कैंपस में करीब एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन उनमें से महज एक-दो ही काम कर रहे हैं। ब्लैक लिस्टेड स्टूडेंट्स लीडर्स तो खुलेआम कैंपस में घूम रहे हैं।