-प्राइवेट स्टूडेंट्स के फॅार्म से 25 रुपए साइकिल स्टैंड के लिए गए

बरेली-बरेली कॉलेज में वित्तीय घपलों की जांच में साइकिल स्टैंड के नाम पर भी फीस वसूलने का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने प्राइवेट स्टूडेंट्स की रजिस्ट्रेशन फीस का रिकॉर्ड बीसीबी से लिया है, जिसमें साइकिल स्टैंड के नाम पर ली जाने वाली रकम का भी हिसाब दिया गया है। यह रकम प्राइवेट स्टूडेंट्स या उनके गार्जियन से कॉलेज में फॉर्म, परीक्षा व अन्य काम से आने के दौरान व्हीकल खड़ा करने के नाम पर ली जाती है।

इस तरह से आउट सोर्सिग

क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सुरेंद्र कटियार ने बताया कि 95 हजार स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन फीस का रिकॉर्ड मिला है। इस फीस से आउट सोर्सिग का खर्च निकाला जाता है। रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ष 2016-17 व वर्ष 2017-18 में ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स से 365 रुपए और पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स से 385 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के लिए गए थे। इनमें से ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स से ली गई फीस से 25 रुपए साइकिल स्टैंड के लिए जाते थे। इसके अलावा ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स से ली गई रजिस्ट्रेशन फीस में से 2.50 रुपए प्राचार्य, 6 रुपए थर्ड क्लास इंप्लॉयी और डेढ़ रुपए फोर्थ क्लास इंप्लॉयी की आउट सोर्सिग पर खर्च होते थे। इसी तरह से पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स से ली गई रजिस्ट्रेशन फीस से 4 रुपए प्राचार्य, 9 रुपए थर्ड क्लास इंप्लॉयी और 2 रुपए फोर्थ क्लास इंप्लॉयी की आउट सोर्सिग के लिए लिए जाते थे।