-लास्ट ईयर स्टूडेंट लीडर ने छपवा लिए थे फर्जी फॉरवर्डिग फार्म

-बीसीबी ने उठाया कदम, विंडो पर जमा होगी फॉरवर्डिग फीस

>BAREILLY: फर्जी फॉरवर्डिग फॉर्म बेचकर बीसीबी को चपत लगाने की सभी गुंजाइश मैनेजमेंट ने इस वर्ष खत्म कर दी है। बीसीबी ने इस बार फॉरवार्डिग फॉर्म ही नहीं छपवाए हैं और फॉरवार्डिग फीस जमा करने की व्यवस्था कॉलेज विंडो पर कर दी है। मालूम हो कि लास्ट ईयर एक स्टूडेंट लीडर ने फर्जी फॉरवर्डिग फार्म छपवाकर स्टूडेंट्स को बेच दिए थे। जिस कारण कॉलेज को करीब नौ लाख का नुकसान उठाना पड़ा था।

325 रुपए हैं फाॅरवर्डिग फीस

कॉलेज प्राइवेट स्टूडेंट्स के फार्म को आरयू को फॉरवर्ड करने के लिए एक फार्म भरवाता है। जिसकी फीस 325 रुपए होती है। लास्ट ईयर एक स्टूडेंट लीडर ने फर्जी फॉरवर्डिग फार्म छपवाकर स्टूडेंट्स को बेच दिए थे। जिससे कॉलेज को आर्थिक नुकसान उठाना झेलना पड़ा था। हालांकि, कॉलेज को समय रहते इस फर्जीवाड़े की भनक लग गई थी, लेकिन ठोस सबूत न होने के चलते कॉलेज स्टूडेंट लीडर पर एक्शन नहीं ले सका था। वहीं, इस बार किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो। इसकी कवायद कॉलेज मैनेजमेंट ने अभी से शुरू कर दी है। उसने फॉरवर्डिग फार्म ही नहीं छपवाए हैं। प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव ने बताया कि प्राइवेट स्टूडेंट एग्जामिनेशन फार्म ऑनलाइन भरकर लाएगा, जिसे वह कॉलेज की विंडो पर जमा करेगा। फॉरवर्डिग फीस क्लर्क को देगा। जिसकी स्टूडेंट को रसीद मिलेगी।