-फ्लाइंग स्क्वॉयड ने पर्ची के साथ नत्थी की कॉपी

-आरयू के फ्लाइंग स्क्वॉयड ने परखी एग्जाम की सुचिता

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

लॉ के एग्जाम की सुचिता को बनाए रखने के लिए बीसीबी द्वारा की गई तैयारियां हवा-हवाई साबित हो रही हैं। कड़ी चेकिंग के बावजूद स्टूडेंट्स आसानी से पर्चियां एग्जाम रूम तक ले जा रहे हैं। धड़ल्ले नकल कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि ट्यूजडे को फ्लाइंग स्क्वॉयड ने तीन नकलची दबोचे। फ्लाइंग स्क्वॉयड ने तीनों स्टूडेंट्स की कॉपी नत्थी कर दी। वहीं, आरयू के फ्लाइंग स्क्वॉयड ने एग्जाम की सुचिता को परखा।

दो सेंटर्स पर चल रहा है एग्जाम

बीसीबी में दो सेंटर्स पर लॉ का एग्जाम चल रहा है। कॉलेज मैनेजमेंट ने छात्राओं के लिए बीएड डिपार्टमेंट और छात्रों के लिए बीबीए-बीसीए बिल्डिंग को सेंटर बनाया है। ट्यूजडे को बीबीए-बीसीए बिल्डिंग में शांतिपूर्वक तरीके से एग्जाम चल रहा था। बीसीबी का फ्लाइंग स्क्वॉयड स्टूडेंट्स की तलाशी लेने एग्जाम रूम पहुंचा। इस दौरान एक स्टूडेंट के पास से नकल की पर्ची बरामद हुई। एग्जाम खत्म होने से करीब आधा घंटे पहले फ्लाइंग स्क्वॉयड ने दोबारा तलाशी ली। इस दौरान दो और स्टूडेंट्स के पास से नकल की पर्चियां बरामद हुई। फ्लाइंग स्क्वॉयड ने तीनों स्टूडेंट्स की कॉपियां नकल की पर्ची के साथ नत्थी कर दी। वहीं, आरयू का तीन सदस्यीय फ्लाइंग स्क्वॉयड एग्जाम की गोपनीयता का जायजा लेने बीसीबी पहुंचा।