BAREILLY:

डीएम सुरेंद्र सिंह ने मंडे को कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने देखरेख में लापरवाही कर रहे दो बाबुओं को चेतावनी दी और एसीएम फोर्थ कोर्ट केबाबू को प्रतिकूल प्रविष्टि थमाई। इसके साथ ही डीएम ने एफएसडीए के ठीक सामने रखे ईटों के ढेर को 15 दिन में हटाने, एडीएम सिटी की तरफ रिकॉर्ड रूम बनाने, जर्जर कार्यालयों के मेंटीनेंस और कियॉस्क मशीन को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण और कार्रवाई की भनक लगते ही कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी और अधिकारी में हड़कंप मचा गया। डीएम ने सभी को अपने कार्यालय में साफ-सफाई, रिकॉर्ड मेंटेन रखने के निर्देश दिए।

एसएसपी ऑफिस में अब्सेंट मिले 8 पुलिसकर्मी

समय पर ऑफिस में पहुंचे चीफ सेक्रेट्री के आदेश का असर दिखने लगा है। इस आदेश को मंडे से लागू किया जाना था। मंडे को एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने साढ़े 10 बजे अपने ऑफिस का निरीक्षण शुरू कर दिया तो इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक के 8 पुलिसकर्मी अब्सेंट पाए गए। एसएसपी ने सभी को कारण बताओ नोटिस थमाया है। एसएसपी के निरीक्षण में क्राइम ब्रांच की एससीयू ब्रांच के इंस्पेक्टर गिरीश प्रसाद राज, लक्ष्मीनारायण, शिवरतन, अशोक कुमार व एसआई राकेश कुमार, शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील पचौरी, हेड कांस्टेबल सत्यपाल सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्री अब्सेंट मिले। इसके अलावा क्लरिक्ल डिपार्टमेंट में एसआई रवि सक्सेना, उर्दू अनुवादक रियाज अहमद, एएसआई सोमपाल सिंह, और एएसआई रेनू सिंह हैं।