-सैनिक कालोनी में रिटायर्ड स्टेनो के घर लूट के मामले में आईजी ने दिया अल्टीमेटम

-कृष्णनायन कालोनी, सीबीगंज, कोतवाली और कैंट लूट में भी पुलिस खाली हाथ

BAREILLY: इज्जतनगर थाना अंतर्गत सैनिक कालोनी में समाज कल्याण विभाग के रिटायर्ड स्टेनो की घर पत्‍‌नी प्रेमलता को बंधक बनाकर लूट का आईजी ने थाना पुलिस को एक सप्ताह में खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्ध बदमाशों को भी उठाया है लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इसके अलावा भी लूट और डकैती की अन्य वारदातों में भी पुलिस खाली हाथ है। जिसके चलते एसपी सिटी खुद सड़कों पर चेकिंग के लिए उतर रहे हैं। सैटरडे को भी उन्होंने चेकिंग की।

पांच बड़ी वारदातों में खाली हाथ है पुलिस

इज्जतनगर थाना अंतर्गत 28 जून की रात में सैनिक कालोनी में प्रेमलता को बंधक बनाकर बदमाशों ने 16 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 4 बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध बदमाशों को भी उठाया था। अब इस मामले में आईजी ने जल्द खुलासा करने का आदेश दिया है। इसके अलावा भी अन्य मामलों में आईजी ने जल्द खुलासा करने का आदेश दिया है। सैनिक कालोनी के अलावा कृष्णनायन कालोनी में व्यापारी शुभम अग्रवाल, सीबीगंज में ज्वैलर से 12 लाख की लूट, आईसीआईसीआई बैंक के सामने 4 लाख की लूट और कैंट में मुनीम से 4 लाख की लूट में भी पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नहीं लगा है। जिसकी वजह से पुलिस काफी परेशान है।