-एक नेता के यहां जमीन विवाद के समझौते के लिए बुलाया गया था

-पुलिस को चार युवकों के पास से तीन तमंचे व 13 कारतूस बरामद

BAREILLY: कोतवाली थाना अंतर्गत पुराना रोडवेज के पास से चार युवकों को कार से असलहों के साथ पकड़ लिया। युवकों के पास से तीन तमंचे और 13 कारतूस मिले हैं। युवकों का सस्पेंड सिपाही से जमीन का विवाद चल रहा है। युवकों ने बताया कि उन्हें सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े नेता के रोडवेज स्थित ऑफिस में समझौते के लिए बुलाया गया था। जान के डर के चलते वे असलहे लेकर आए थे। पकड़े गए दो युवक स्टूडेंट हैं और एक के पिता एसओ रहे हैं और उनकी मौत हो चुकी है। उसके चाचा पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

सस्पेंड सिपाही से जमीन को लेकर चल रहा विवाद

पुलिस को सूचना मिली थी रोडवेज के पास कार में कुछ युवक मौजूद हैं जिनके पास भारी मात्रा में असलहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और कार से 4 लोगों को पकड़ लिया। पुलिस को कार से तीन तमंचे और 13 कारतूस भी मिले। कार में मौजूद युवकों में राहुल शर्मा, सुमित उर्फ चीकू पंडित व दो अन्य हैं। जिसमें एक एलएलबी और एक बीटेक के छात्र हैं। पुलिस के मुताबिक राहुल और चीकू का 16 जून को सुभाषनगर में सस्पेंड सिपाही सुरकेश व प्रदीप से जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें फायरिंग भी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में जेल भेजा था। पुलिस हिरासत में लिए गए स्टूडेंट्स ने बताया कि वे राहुल से कई साल बाद मिलने पहुंचे थे। उन्हें तमंचों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।