Online करने की तैयारी

सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत यूपी पुलिस के सभी थानों को ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है. पब्लिक से डायरेक्ट इंटरैक्शन के लिए सभी जोन, रेंज व डिस्ट्रिक्ट्स में पीआरओ सेल खोली गई हैं. पीआरओ सेल का काम फेसबुक व ट्विटर अकाउंट के जरिए पब्लिक की प्रॉब्लम सुनना और पुलिस का गुडवर्क अपलोड करना है. हाईकमान के आदेश के अनुसार पूर्व डीआईजी विजय सिंह मीना ने रेंज के सभी डिस्ट्रिक्ट्स को फेसबुक अकाउंट ओपन करने के लिए कहा था. उन्होंने अपना एफबी अकाउंट भी ओपन किया था.

Facebook account पर हलचल नहीं

पुलिस के एफबी अकाउंट को बरेलियंस ने हाथों-हाथ लिया. तमाम फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भी पहुंची. डीआईजी के अकाउंट पर कुछ शिकायतों पर कार्रवाई भी हुई लेकिन एसएसपी के अकाउंट से एक भी प्रॉब्लम नहीं सुनी गई. सिपाही की कंट्रोवर्सी व डीआईजी के ट्रांसफर के बाद अकाउंट पर अब कोई खास एक्टिविटी नहीं हो रही. सिर्फ फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो रही हैं. यही हाल एसएसपी के फेसबुक अकाउंट का है. कई लोगों ने इस पर जाम की फोटो अपडेट की हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

inactive है PRO cell

फेसबुक व ट्विटर अकाउंट अपडेट करने की जिम्मेदारी पीआरओ सेल की है. इसके लिए एसआई व सिपाही भी तैनात किए गए हैं लेकिन सिर्फ मीडिया को एक मेल करने के अलावा पीआरओ सेल फिलहाल कोई काम नहीं कर रही. हाल ही में हुए ट्विटर टेस्ट में बरेली पुलिस फेल भी हो गई थी. संडे को बरेली पुलिस को फिर निर्देश दिया गया है कि ट्विटर पर एक्टिवनेस दिखाएं. निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

SSP now on twitter

यूपी पुलिस की तरह बरेली के एसएसपी का भी ट्विटर अकाउंट ओपन हो गया है. इस पर भी लोग शिकायत कर सकते हैं. ट्विटर को एफबी अकाउंट से अटैच भी रखना होगा. पुलिस के गुडवर्क को अपडेट भी करना होगा. बरेली के एसएसपी का ट्विटर अकांउट का एड्रेस @sspbareilly1 है. वहीं @prosspbry पर भी ट्वीट कर सकते हैं.

'फेसबुक व ट्विटर अकाउंट पर एक्टिव रहने का जिम्मा पीआरओ सेल को दिया गया है. पिछले कुछ दिनों में कुछ प्रॉब्लम सामने आई है. फ्यूचर में इस पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. ट्विटर अकाउंट भी ओपन कर दिया गया है. '

आकाश कुलहरि,

एसएसपी बरेली