- सीजेएम कोर्ट के आदेश पर ब्लड सैंपल लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम

-रामगंगा कटारी की डबरी से कंकाल बरामद होने का मामला

BAREILLY: सीजेएम कोर्ट के आदेश पर रामगंगा कटरी के समीप डबरी से बरामद किया गया कंकाल राजेश्वरी का है या नहीं, यह जानने के लिए डॉक्टरों की टीम ने वेडनसडे को राजेश्वरी के पिता राम सिंह के ब्लड का सैंपल लिया। सैंपल जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा। वहीं राजेश्वरी की हत्या के आरोप में पति, सास आदि के खिलाफ मुकदमा पहले ही दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने सास को गिरफ्तार कर लिया था जबकि पति कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

सीजेएम ने दिया था आदेश

एसओ बृज किशोर मिश्रा ने बताया कि कटरी के गांव नगरिया रामगंगा की डबरी से गत नौ जनवरी को पुलिस ने कंकाल बरामद किया था। शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट के थाना मदनापुर के गांव सुजावलपुर के राम सिंह यादव ने कंकाल अपनी बेटी राजेश्वरी का बताया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी राजेश्वरी गत 28 दिसंबर वर्ष 2016 से ससुराल गांव जरौल से गायब है। उन्होंने बेटी की हत्या किए जाने का आरोप दामाद महावीर और उसकी मां रामवती पर लगाया था। पुलिस ने रामवती को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि महावीर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने कंकाल की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट कराने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी। कोर्ट इजाजत के बाद डॉक्टर्स की टीम ने पिता के ब्लड का सैंपल लिया है।