डेलापीर गोटिया में गंदगी और जलभराव से रास्ता बर्बाद

बच्चे कीचड़ से होकर जाते हैं स्कूल, नगर निगम लापरवाह

BAREILLY:

नगर निगम की अनदेखी शहर के डेलापीर गोटिया में केन्द्र सरकार के सर्व शिक्षा अभियान में जुट रहे बच्चों की राह का रोड़ा बन रही है। स्वच्छता एप के जरिए शहर में सफाई की स्मार्ट अलख जगा रहे नगर निगम को डेलापीर गोटिया की बदहाली नजर नहीं आ रही। पिछले तीन महीने से एरिया में खुले में कूड़ा फेंके जाने से गंदगी का अंबार लग गया है। कूड़ा जमा होने से नालियां भी गंदगी से जाम हो गई हैं। इससे नाली का पानी सड़क पर जलभराव की वजह बन गया है। गंदगी व कूड़े के बीच जलभराव के चलते रास्ते पर कीचड़ होने से लोगों को परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को है। गंदगी व कचरे के बीच निकलने से उन्हें संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। कई बार स्कूली बच्चे इस रास्ते पर गिरकर घायल हो चुके हैं। कई बार एरिया के लोगों ने नगर निगम जाकर कंप्लेन की, लेकिन अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की।

-------------------------

पिछले कई महीने से गंदगी और जलभराव की दिक्कत झेल रहे हैं। कूड़ा रेगुलर उठता ही नहीं। कचरे से नालियां जाम हो गई हैं। शिकायत के बावजूद कभी कोई सफाई वाला नहीं आया। - माजिद खान

रास्ते की हालत बेहद खराब हो गई है। कीचड़ के चलते लोग अक्सर गिर जाते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को रोज ही दिक्कत होती है। कई बार स्कूली बच्चे भी गिरकर चोटिल हो जाते है। - डॉ। अनस खान

पहले स्वच्छता सर्वेक्षण और अब चुनाव के चलते अधिकारी बिजी हैं। डेलापीर गोटिया के लोगों की समस्या दूर होगी। अधिकारियों को जल्द ही वहां सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। - ईश शक्ति कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त