एसआरएमएस में चल रही तीन दिवसीय स्टेट कॉन्फ्रेंस का समापन

BAREILLY:

राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेंज में चल रही इयाप्समकोन -2016 कांफ्रेंस का संडे को समापन हो गया। इंस्टीट्यूट के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से आयेाजित इस कांफ्रेंस के आखिरी दिन संडे को कार्यक्रम की की शुरुआत यूनिसेफ की रिप्रेजेंटेटिव्स डॉ। कनुप्रिया सिंघल ने की। डॉ। कनुप्रिया ने बच्चों के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की अहमियत के बारे में बताया। वहीं बच्चों में बढ़ती मृत्यु दर के पीछे डायरिया और निमोनिया को बड़ी वजह बताया। इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस में शिशुओं केसंरक्षण से संबंधित चुनौतियों पर देश भर से जुटे एक्सप‌र्ट्स ने अपने सुझाव दिए। साथ ही कांफ्रेंस में कुपोषण, टीबी, हार्ट डिजीज, मलेरिया, डेंगू, जेई और डायबिटीज से बचाव पर भी मंथ्ान हुआ।

स्मार्ट 7 बचाए कैंसर से

कांफ्रेंस में शामिल होने लखनऊ से आए रेडियोथेरेपिस्ट डॉ। नीरज रस्तोगी ने तेजी से बढ़ रही कैंसर की बीमारी से बचाव के 7 स्मार्ट सुझावों के बारे में जानकारी दी। डॉ। रस्तोगी ने बताया कि मौसमी फलों एवं सब्जियों का ज्यादा इस्तेमाल, खाने में रिफाइंड ऑयल का कम उपयोग करना, फैटी चीजों के यूज में बेहद कमी, वजन को सामान्य रखना, फिजिकल एक्टिविटीज में ज्यादा शामिल होना और शराब, स्मोकिंग और टोबैको के यूज को कम करने से कैंसर के खतरे से बचने की संभावना कई गुना ज्यादा है। प्रोग्राम के तहत हुई पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का खिताब एसआरएमएस-आईएमएस की पीजी स्टूडेंट डॉ। अदिति गुप्ता ने जीता। डॉ। अदिति को स्व डॉ। वीपी श्रोत्रिया बेस्ट पोस्टर पुरस्कार और 5100 रुपए का चेक दिया गया।