-स्टेडियम में चल रही हैं स्टेट लेवल फुटबॉल चैंपियनशिप

-सूबे भर की टीमें ले रहीं हैं भाग, महिला खिलाडि़यों ने दिखाया टैलेंट

<-स्टेडियम में चल रही हैं स्टेट लेवल फुटबॉल चैंपियनशिप

-सूबे भर की टीमें ले रहीं हैं भाग, महिला खिलाडि़यों ने दिखाया टैलेंट

BAREILLYBAREILLY: स्टेडियम में चल रही स्टेट लेवल फुटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन फैजाबाद और आजमगढ़ की टीम का जलवा रहा। टीम ने दनादन गोल किए। कॉम्पिटीशन के तीसरे दिन छह मुकाबले हुए, जिनमें से तीन मुकाबले ड्रा रहे। वहीं, महिला खिलाडि़यों ने कॉम्पिटीशन में हुनर का प्रदशर्1न किया।

सूबे भर की टीमें ले रहीं हैं भाग

स्टेट लेवल फुटबॉल चैंपियनिशप में सूबे भर से आई टीमें भाग ले रहीं हैं। ट्यूजडे को पहला मुकाबला फैजाबाद और झांसी के बीच खेला गया। फैजाबाद की टीम ने अराधना के दो, प्रीति और अंकिता के एक-एक गोल समेत पांच गोल किए। वहीं, झांसी की टीम कड़ी मशक्कत के बाद एक भी गोल नहीं कर सकी। फैजाबाद ने यह मुकाबला भ्-0 से जीत लिया। दूसरा मैच लखनऊ और आजमगढ़ के बीच हुआ। आजमगढ़ की टीम ने लखनऊ को यह मुकाबला फ्-0 से हराया। मिर्जापुर-इलाहाबाद, अलीगढ़ बनाम देवीपाटन, आगरा और मुरादाबाद के बीच खेले गए मैच ड्रा रहे। वहीं, आखिरी मुकाबला कानपुर और मेरठ के बीच खेला गया। इसमें मेरठ की टीम ने क्-0 से मुकाबला जीत लिया। निर्णायक की भूमिका अभिषेक रावत, विनय कुमार, मधुरी देवी, अयूबशहां, नजीर सिद्दीकी, श्रद्धा सोनकर, मो। इफखार खान ने निभाई। इस मौके पर आरएसओ मुद्रिका पाठक, डीएसओ संतोष शर्मा, सोनेन्द्र श्रोत्रिय, शमीम अहमद, शैवर अली खान, हरीशंकर, ओपी कोहली, दिग्विजय आदि मौजूद रहे।