-कानून का पालन नहीं करने पर पीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया फैसला

-एक नए अल्ट्रासाउंड सेंटर का हुआ रजिस्ट्रेशन

BAREILLY पीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक मंडे को महिला जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ.अलका शर्मा अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें कानून का पालन नहीं करने पर दो अल्ट्रासाउंड सेंटर्स का पंजीकरण निरस्त किया गया। वहीं एक अल्ट्रासाउंड के रजिस्ट्रेशन का अनुमोदन हुआ।

151 सेंटर्स चल रहे हैं

मंडे को पीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि जनपद में 156 अल्ट्रासाउन्ड सेंटर है, जिसमें 151 सेंटर चल रहे है। इस माह एक अभियान चलाकर 42 अल्ट्रासाउंड सेंटरों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया। जिसमें पता चला कि गोयल अल्ट्रासाउंड सेंटर रामपुर गार्डन और अदिति डायग्नोस्टिक्स डीडी पुरम सेंटर पर पीएनडीटी नियमों का अनुपालन नहीं करने के कारण पंजीकरण निरस्त करने का अनुमोदन हुआ। इसके साथ ही लाइफ लाइन न्यूरो ट्रॉमा एंड मल्टी स्पेशिएल्टी हॉस्पिटल का नया अल्ट्रासाउन्ड सेंटर के पंजीकरण पर सहमति बनी। बैठक में वरुण डायग्नोस्टिक सेंटर व गर्ग अल्ट्रसाउन्ड क्लीनिक का पंजीकरण नवीनीकरण के लिए अनुमोदन किया गया। बैठक में निर्णय हुआ कि किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा यदि पीएनडीटी के किसी नियम का उलंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर सलाहकार समिति के सदस्य डॉ। यूवी सिंह, डॉ। वीपी सिंह, डॉ। आरएन गिरि, उपनिदेशक सूचना एसके दुबे, राजेश्वरी गंगवार, गीता शर्मा, प्रवीन भंडारी, राजीव सक्सेना आदि उपस्थित रहे।