-यूनिवर्सिटी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए लांच की 'गेहूं योजना'

योजना के तहत यूनिवर्सिटी अनाज के लिए कर्मचारियों को देगी 18 हजार रुपए

>BAREILLY

आरयू ने अपने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए 'गेहूं योजना' लांच की है। इसके तहत यूनिवर्सिटी हर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अनाज के लिए वर्ष में एक बार 18 हजार रुपए एडवांस के रूप में देगी, जिससे कर्मचारी अपने वेतन से 10 किश्तों में जमा कर सकते हैं। वहीं यूनिवर्सिटी की इस पहल से कर्मचारियों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि इससे उन्हें राहत मिलेगी। घर के बिगड़ा बजट पटरी पर आ सकेगा।

ईसी और एफसी ने लगाई मुहर

यूनिवर्सिटी के कर्मचारी एडवांस के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाते रहते थे। इसमें उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था। साथ की काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। कर्मचारियों को राहत देने के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने 'गेहूं योजना' लांच की है। जिसे एफसी (वित्तीय समिति) ने पास कर दिया। इसके बाद प्रस्ताव ईसी (कार्य समिति) की बैठक में रखा गया। जहां पर सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य ने बताया योजना के तहत कर्मचारियों को साल में एक बार राशन खरीदने के लिए 18 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिन्हें यूनिवर्सिटी उनके वेतन से 10 किश्तों में काट लेगी। उधर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामदीन ने बताया इससे परिवार के पालन-पोषण में मदद मिलेगी।